Bihar: बिहार में बच्चों के निजी अंग पर मिर्च लगाकर प्रताड़ित करने वाली अधीक्षिका के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बिहार के बक्सर जिले में बाल गृह के बच्चों को यातनाएं देने वाली अधीक्षिका पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बक्सर: बिहार के जिला बक्सर से घृणित और शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। बालगृह के बच्चों के निजी अंगों में मिर्च लगाने के आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस ने नगर थाना की बाल गृह अधीक्षिका रेवती कुमारी के खिळाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल दो माह पूर्व बक्सर जिला मुख्यालय के आइटीआइ मोड़ स्थित बालगृह के बच्चों के निजी अंग में मिर्च लगाने के मामले की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई थी जिस पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया और मामले के जांच की जिम्मेदारी एसपी को सौंपी।
यह भी पढ़ें |
यूपी के बाद बिहार में जहरीली शराब का कहर, बक्सर में 5 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना डीएम समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दी और अधीक्षिका रेवती कुमारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया।
आयोग के निर्देश पर मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएम ने बक्सर एसपी को सौंपी। एसपी ने जांच में आरोप को सही पाए जाने पर उक्त अधीक्षिका के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया।
यह भी पढ़ें |
चलती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैतों ने बोला धावा, लाखों की लूटपाट को दिया अंजाम