Bihar News: बिहार में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क बनकर तैयार, जानिये इसकी खास बातें

बिहार के दरभंगा में आईटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 1:55 PM IST
google-preferred

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में विश्व स्तरीय आईटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है। इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया रखा गया है। इस पार्क को हाईटेक और लग्जरी सुविधाओं से लैस किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मार्च के अंत तक इसे संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा। विदेशों की दर्जनों कंपनियां इस पार्क में अपना ऑफिस खोलेंगी। यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है।

यह भी पढ़ें: ED Raid in Bihar: बिहार में लालू यादव के करीबी बालू माफिया पर ED का शिकंजा, कई ठिकानों पर छापा

दरभंगा में लहेरियासराय के रामनगर स्थित महिला आईटीआई के ठीक बगल में आइटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है। भवन निर्माण विभाग के सूत्रों की मानें तो मार्च के अंत तक इसे संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है।

निर्माण एजेंसी का कहना है कि कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है। ऐसे में अब सिर्फ उद्घाटन के लिए तिथि निर्धारित करना शेष रह गया है। लगभग 9.28 करोड़ की लागत से आइटी पार्क का निर्माण कराया गया है। इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) रखा गया है।

Published : 
  • 9 March 2024, 1:55 PM IST

Related News

No related posts found.