Bihar News: भागलपुर से हैरान करने वाला मामला, फर्जी ADM पत्नी संग गिरफ्तार, करता था ये काम

भागलपुर से पुलिस ने एक फर्जी एडीएम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी तब की, जब वह पत्नी के साथ बाहर जा रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 12:21 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के भागलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

पुलिस ने एक फर्जी एडीएम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी एडीएम को एक सूचना के आधार पर तब गिरफ्तार किया, जब वह पत्नी के साथ कहीं बाहर जा रहा था। गिरफ्तार शख्स खुद को एसडीएम बताकर 5 लाख रूपये में आर्म्स लाइसेंस दिया करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फर्जी एडीएम समेत उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

गिरफ्तार शख्स का नाम राज पांडेय है, जो वरीय उप समाहर्ता (ADM) का बोर्ड आपने कार में लगाकर कई लोगों से ठगी कर चुका है।

भागलपुर पुलिस के संज्ञान में जब फर्जीवाड़े की यह बात आई तो पुलिस ने दबिश देकर राज पांडेय को दबोच लिया। मामले में आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।