Bihar News: बिहार सरकार कृषि के लिए जून तक 2.85 लाख और किसानों को बिजली कनेक्शन देगी

बिहार में करीब 2.85 लाख और किसानों को कृषि कार्य के लिए इस वर्ष जून तक बिजली कनेक्शन मिलने वाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में करीब 2.85 लाख और किसानों को कृषि कार्य के लिए इस वर्ष जून तक बिजली कनेक्शन मिलने वाला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,उन्होंने बताया कि अबतक 5.55 लाख किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से बिजली कनेक्शन मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य का ऊर्जा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि शेष किसानों को जल्द से जल्द कृषि बिजली कनेक्शन मिले। सीएम ने लगातार अक्षय ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया है और इसे 'वास्तविक ऊर्जा' बताया है।

2019 में शुरू की गई जल जीवन हरियाली योजना के हिस्से के रूप में, उन्होंने सौर ऊर्जा को अपनाने के विस्तार के लिए व्यापक प्रयासों का आह्वान किया है।

ऊर्जा विभाग ने महंगी थर्मल पावर से लेकर अधिक टिकाऊ अक्षय ऊर्जा विकल्पों तक कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की आपूर्ति के उपायों को लागू करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार विशेष फीडरों के माध्यम से कृषि गतिविधियों के लिए समर्पित बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Published :