Bihar News: बिहार के बैंक ने उड़ाये कई ग्राहकों के होश, खातों से लाखों की रकम गायब

डीएन ब्यूरो

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खातों से गायब हुए लाखों रुपये
खातों से गायब हुए लाखों रुपये


सीतामढ़ी: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बैंक के कस्टमर्स के साथ हुई धोखाधड़ी ने सभी को दंग कर दिया है। यहां खाताधारकों के अकाउंट से बैंक में जमा करोड़ों की राशि अचानक गायब हो गई, जिसके बाद ग्राहकों समेत बैंक में हड़कंप मच गया। धोखाधड़ी के इस मामले में कुछ बैंक कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है।  

दरअसल, खाताधारकों के अकाउंट पैसा गायब होने के इस मामले में बड़ी फर्जीवाड़ा सामने आया है।जिसके बाद ग्राहकों ने शाखा पर जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में BJP MLA के भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या, कटिहार में हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को एक ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उसे पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। वह हैरान रह गया। इस सूचना के बाद अन्य ग्राहक भी अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंचे। सभी के खाते से राशि गायब थी।

दर्जन भर ग्राहकों के खाते से लाखों-लाखों रुपये गायब मिले। लोगों ने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखकर शिकायत की है।

इस घटना में बैंक के मैनेजर समेत अन्य स्टाफ की संलिप्तता सामने आई है। आरोपित बैंक कर्मी फरार बताए जा रहे हैं। ग्राहकों का हुजूम बैंक पर हंगामा कर रहा है और राशि वापस करने के बाद ही शाखा को बंद करने की जिद पर अड़ गया है।










संबंधित समाचार