Bihar News: बिहार में BJP MLA के भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या, कटिहार में हड़कंप
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भाजपा विधायक के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भाजपा विधायक के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह हुई इस हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घयना कटिहार शहर के नगर थाना क्षेत्र की है। संग्राम संघ कटिहार जिले की कोढ़ा सीट से बीजेपी की महिला विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान को शूटर्स ने ड्राइवर टोला के पास दिनदहाड़े निशाना बनाया और नीरज को गोलियों से भून डाला।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बस और ट्रक का एक्सीडेंट दो की मौत, छह घायल
यह भी पढ़ें:Pawan Singh Asansol: पवन सिंह ने मोहब्बत के लिए दी कुर्बानी?
गोली लगने से नीरज पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीरज पासवान की भी आपराधिक छवि थी और वह पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी था जो कि हाल ही में जेल से छूटकर बाहर निकाला था।
यह भी पढ़ें |
Bihar: कटिहार में कन्हैया कुमार के विरोध मार्च पर लगी रोक
हत्या की इस घटना के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हत्या की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।