BIHAR NEWS: राबड़ी देवी सहित कुल 8 उम्मीदवारों ने विधान परिषद चुनाव के लिए भरा पर्चा

डीएन ब्यूरो

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन सोमवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी


नई दिल्ली: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन सोमवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के मुताबिक राबड़ी देवी के अलावा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से तीन, उसके गठबंधन सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा।

यह भी पढ़ें: CAA: देशभर में लागू हुआ सीएए , केंद्र सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडे सहित पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ें | Bihar: वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड

राबड़ी देवी अपने पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बेटे तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचीं।

पर्चा दाखिल करने वालों में राबड़ी देवी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और उर्मिला ठाकुर तथा भाकपा (माले) की शशि यादव शामिल हैं ।

बिहार में विपक्षी महागठबंधन के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि हमारे गठबंधन ने तीन महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।’’

राबड़ी जहां लगातार तीसरी बार उच्च सदन के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं, वहीं राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी कई बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं और उन्होंने 1990 के दशक में परिषद में तीन साल का लंबा कार्यकाल बिताया था।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानिए कौन हैं ये उम्मीदवार

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) के सहयोगी एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों के सवाल को टाल दिया।

विधान परिषद की जिन 11 सीट पर चुनाव होने हैं उनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। इनमें से एक सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा का कब्जा है।

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मार्च है और यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 21 मार्च को होगा।










संबंधित समाचार