Bihar: तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का बड़ा बयान, मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

बिहार में आज तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का बड़ा बयान
तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का बड़ा बयान


बिहार: बिहार में लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण की बात कहकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए।

लालू यादव ने कहा, 'वोट हमारे तरफ जा रहा है। बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता समझ गई है बीजेपी को। मुसलमानों को पूरा आरक्षण तो मिलना चाहिए। 

लालू यादव ने आगे कहा  कि बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है। हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं। हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं। आरक्षण का प्रावधान है। वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है।










संबंधित समाचार