

बिहार की नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार का विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना था। स्पीकर विजय कुमार के इस्तीफे के बाद कुछ समय के लिए विधानसभा की कार्यवाही को टाल दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार की नीतीश-तेजस्वी की बहुमत वाली सरकार का बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए इस्तीफा दे दिया। विजय कुमार के इस्तीफा देने के बाद दोपहर दो बजे तक विधानसभा की कार्यवाही टाल दी गई।
विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने से इसलिए इंकार किया क्योंकि अगर मैं इस्तीफा दे देता तो जवाब नहीं दे पाता। पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है और उचित नियमों के अनुसार नहीं है।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार ने दिया इस्तीफा
बता दें कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने फ्लोर टेस्ट के पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। बावजूद इसके विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें: बिहार में शक्ति परीक्षण से पहले CBI के छापे का खेल, RJD के MP और MLC पर ताबड़तोड़ छापे
फ्लोर टेस्ट के पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है। उन लोगों ने जिस प्रकार काम किया है उसका परिणाम उन्हें भुगतना ही पड़ेगा।
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुबह आरजेडी के एमएलसी और एमपी के घर सीबीआई ने छापेमारी की।