Bihar First Phase Polling: वोटिंग के बीच चिराग पासवान का CM नीतीश पर नया वार

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है। वोटिंग के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने बिहार के सीएम पर निशाना साधा है।

चिराग पासवान और CM नीतीश(फाइल फोटो)
चिराग पासवान और CM नीतीश(फाइल फोटो)


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मज़बूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।

पहले चरण की वोटिंग के लिए 31 हजार 371 मतदान केंद्र

यह भी पढ़ें | Bihar Election Third Phase Voting: अंतिम चरण की वोटिंग में इन 12 मंत्रियों का भविष्य दांव पर

बता दें कि कोरोना संकट के बीच पहली बार मतदान हो रही है। इसलिए बिहार की जनता से खास सतर्कता बरतने को कही गई है। पहले चरण की वोटिंग के लिए 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।










संबंधित समाचार