Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने वोटरों से की ये खास अपील

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार प्रसार थम जायेगा। इसी बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने वोटरों से ये खास अपील की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट मे पढ़ें क्या कहा है मायावती ने।

बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)


पटना: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों से ये खास अपील की हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार प्रसार थम जायेगा। 

इसी बीच मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा आमचुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अतः सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते हुए बीएसपी व आरएलएसपी आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनायें।

बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार की 71 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी व एआईएमआईएम समेत कुल 6 पार्टियों के गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में है। 

यह भी पढ़ें | Bihar Election Third Phase Voting: अंतिम चरण की वोटिंग में इन 12 मंत्रियों का भविष्य दांव पर










संबंधित समाचार