Bihar toxic liquor case: बिहार के बेतिया में अब तक 16 लोगों की मौत, जहरीली शराब मामले में छापेमारी जारी

बिहार के पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस मामले में अभी तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2021, 11:19 AM IST
google-preferred

बेतियाः बिहार में भले ही पूर्ण तरीके से शराबबंदी की बात कही जा रही हो, लेकिन पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब कांड सरकार की इस दलील को झूठलाता है।

बिहार के बेतिया के लौरिया प्रखंड के देउरूवा गांव और उसके पास के बगही गांव में अब तक 16 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सभी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने इस मामले पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शुक्रवार को छह मरने वालों की पहचान की गई है। गुरुवार को भी आठ लोगों की पहचान हुई थी। शनिवार को दो और मौतें हो गईं। सभी की मौत जहरीली शराब पीने से होने की आशंका जताई जा रही है।   

मामले के बारे में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि जांच चल रही है। संबंधित अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को बेतिया के प्रभारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया था कि शराब बेचने वाले मुमताज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। छापेमारी चल रही है।