Caste Census: जातिगत जनगणना पर PM मोदी से मिले बिहार के नेता, जानिये बैठक के बाद क्या बोले CM नीतीश कुमार

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के कुछ नेताओं ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। जानिये इस बैठक के जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2021, 12:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जातिगत जनगणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के कुछ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने वालों में नीतीश बिहार के अलावा बिहार के विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कुल 11 नेता शामिल थे। पीएम मोदी के साथ इन नेताओं की बैठक 40 मिनट से अधिक समय तक चली।

पीएम मोदी के साथ बैठक संपन्न होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिये जातिगत जनगणना जरूरी है। नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिगत जनगणना की मांग पर सभी नेताओं की बात को ध्यान से सुना। हमने पीएम मोदी को बताया कि आखिर हमारी यह मांग बिहार के लिये क्यो जरूरी है। नीतीश ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने की मांग की है।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां जातिगत जनगणना को लेकर एक ही मत है। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के एक मंत्री की ओर से बयान आया था कि जातिगत जनगणना नहीं होगी, इसलिए हमने बाद में बात की। हम सभी इस मांग को लेकर एकमत हैं।

बिहार के इन नेताओं की मांग है कि देश में जातिगत आधार पर जनगणना होनी चाहिए, जिससे पिछड़ी जातियों के विकास में तेज़ी लाई जा सके। इन नेताओं का कहना है कि कई दशकों से जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है, लेकिन अब एक बार फिर बिहार से ये आवाज फिर उठी है। कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी इसकी मांग की है।