Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव के लिये JDU-BJP में सीटों का बंटवारा, जानिये किसको कितनी सीटें मिली

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू और भाजपा को कितनी-कितनी सीटें मिली..

नीतीश कुमार और पीएम मोदी  (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और पीएम मोदी (फाइल फोटो)


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में होने वाले चुनाव के लिये एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा की। जेडीयू और भाजपा में आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा होने से कई तरह की राजनीतिक अटकलों पर भी अब विराम लग गया है। 

पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम नीतीश कुमार

बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के आगामी चुनावों के लिये जेडीयू समेत उसके सहयोगी दलों को कुल 122 सीटें मिली है। जबकि भारतीय जनता पार्टी  को 121 सीटें मिली है। इस तरह दोनों पार्टियां राज्य विधान सभा चुनाव में क्रमश: 122 और 121 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

समझौते के तहत जेडीयू जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी, इस तरह से जेडीयू 122 में से केवल 115 सीटों पर राज्य विधान सभा का चुनाव लड़ेगी।

जेडीयू की ही तरह भाजपा भी अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 9 सीटें देंगी। इस तरह से बीजेपी 112 सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेगी। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। इस मौके पर उन्होंने एनडीए की जीत का भी दावा किया।   
 










संबंधित समाचार