बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद देखिये क्या कह रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद देखियें क्या कर रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता। पटना से डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता शुभम खरवार की खास रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2020, 9:23 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौर गई है। जगह-जगह जश्न का माहौल है।  

पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं जीत की खुशी का जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और गले मिलकर बधाई दी। वहीं कार्यकर्ता खुशी में पटाखे फोड़ रहे और नारेबाजी भी कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता शुभम खरवार से बात करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तो तय ही था। जनता पर पूरा भरोसा था जिसे कर के दिखाया है। इसके साथ ही कार्यकर्ता का कहना है कि विपक्षी दलों ने बिहार के लोगों में नफरत फैलाने का काम किया, लेकिन जनता उनके बहकावें में नहीं आई।