Bihar Araria Encounter: अररिया में पुलिस मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

बिहार में एक और एनकाउंटर से राज्य में सनसनी फैल गई है। STF और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 8:11 AM IST
google-preferred

अररिया: बिहार राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के अररिया जिले में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एसटीएफ के पांच जावन घायल हो गए और एक अपराधी जख्मी हुआ। जिसे एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह एनकाउंडर रात के करीब 2 बजे का बताया जा रहा है, जिसमें बाकि बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। बता दें कि यह एनकाउंटर नरपतगंज के थाने के पास हुआ है, जिसमें एक बदमाश के सीने में गोली लगी है। 

घायल बदमाश को लेकर बताया गया है कि वह पूर्णिया में तनिष्क शो रूम में लूट का भी आरोपी है। हालांकि अभी तक घायलों की जानकारी का कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

घायल अपराधी का नाम चुनमुन झा बताया जा रहा है। मुठभेड़ में हुए सभी घायलों को उपचार के लिए नरपतगंज के अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, जिसमें एसडीपीओ राम पुकार सिंह, सीडीपीओ मुकेश शाह और एसपी अंजनी कुमार का नाम शामिल है। 

अररिया में हुए मुठभेड़ को लेकर एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया क बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। वहीं, अपराधियों की धर पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है और इसी बीच यह एनकाउंटर हुआ।