

बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के सीवान (Siwan) और छपरा में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने (Drinking) से मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सीवान में 20 लोगों की मौत (Dead) हुई हैं। वहीं, छपरा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से पूरे राज्य में अब तक 26 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। एक दर्जन से ज़्यादा लोग अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं।
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या में इज़ाफा होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग शामिल हैं।
सारण में शराब पीने से मरने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है। मशरक के मृतक में ब्राहिमपुर के इस्लामुद्दीन और शमसाद , गंडामन के कमलेश राय, सुंदर गाव के गुल मोहमद,मढौरा के चकदारा के इस मोहमद शामिल हैं। मौत का आंकड़ा 6 पंहुचा गया है।
जहरीली शराब से मौत के मामले पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है जो भी इस घटना के दोषी है उन पर कार्रवाई होगी। जिन अधिकारियों की लापरवाही इस घटना में शामिल होने की आएगी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
इस मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि छपरा के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवानपुर थाने के भगवानपुर एसएचओ और मद्य निषेध एएसआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/