Jharkhand: झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा साइबर क्राइम, रैयतों के मुआवजे का पैसा चढ़ा अपराधियों के भेंट

डीएन ब्यूरो

झारखंड में एक बड़ा साइबर क्राइम हुआ है। जिसमें आपराधियों ने करोड़ो रुपए गायब कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


गढ़वाः जिले में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे अनोखा साइबर क्राइम देखने को मिला है। जहां आपराधियों ने एक या दो नहीं बल्कि 10 करोड़ रुपए की ठगी की है। 

पूरा मामला गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र में डोमनी नदी से जुड़ा है। असल में यह रुपया जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के डोमनी नदी में बनने वाली बराज को लेकर विशेष भू अर्जन विभाग में रैयतों को मुआवजा देने के लिए आया था। इस पैसै के अपराधी उड़ा ले गए। इस बारे में क्षेत्रीय विधायक का कहना है की यह गरीब किसान का पैसा था। ये दस करोड़ किसने निकाल लिए। यह किसी को अब तक पता नहीं चल पाया है। इसमें अधिकारी से लेकर बैंक के लोग भी शामिल हो सकते हैं।

गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के डोमनी नदी पर राज्य सरकार ने बराज बनाने की स्वीकृति दी थी। इसका शिलान्यास 2014 में तत्कालीन विधायक के द्वारा किया गया था। आज इस योजना में सबसे बड़ा घोटाला साइबर क्राइम के लोगों ने किया है।

वहीं दूसरी ओर गढ़वा डीसी का कहना है कि ये साइबर क्राइम का मामला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को ढूंढ निकालेगी। इसके लिए जांच टीम बनाई गई है और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।










संबंधित समाचार