बड़ी ख़बर: यूपी निकाय चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द चुनाव का रास्ता ऐसे होगा साफ

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। निकाय चुनाव का रास्त लगभग साफ हो गया है और जल्द इसकी घोषणा हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2023, 11:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का रास्त तेजी से साफ होता जा रहा है, जिससे इस बात की उम्मीद जग गई है कि जल्द ही यूपी निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। यूपी निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों का आरक्षण तय करने के लिये सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 मार्च को सुनवाई की जायेगी। 

राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों का आरक्षण तय करने के लिए गठित यूपी राज्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है, जिस पर 24 मार्च को सुनवाई की जायेगी। 

बता दें कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को तय करने के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट योगी सरकार को सौपी थीष योगी सरकार शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में सर्व रिपोर्ट को मंजूरी दी, जिसके बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया। अब वहां इस मामले पर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद यूपी नगर निकाय चुनाव का ऐलान किया जायेगा।