यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र में INDIA bloc में टिकट बंटवारे पर बड़ा अपडेट, निकला सीटों का फार्मूला?
उत्तर प्रदेश उपचुनाव समेत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक इंडिया गठबंधन की सीटें तय नहीं हो सकी है। अब इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिये सोमवार (Monday) को पहला नामांकन समाजवादी पार्टी की तरफ से किया गया। करहल से तेज प्रताप यादव (Tez Pratap Yadav) ने नामांकन दाखिल किया। यूपी उपचुनाव के लिये 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन अभी तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी है।
यूपी (UP) में सपा और कांग्रेस की दोस्ती में सीटों का मामला बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। यूपी में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। यही हाल महाराष्ट्र (Maharastra) में भी है, जहां इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है।
इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारों को लेकर जारी खींचतान के बीच यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार (Monday) शाम को बड़ा अपडेट सामने आया है।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिल्ली में शाम को कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक बुलाई गई। इस बैठक में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष रहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगापोल शामिल हुए। कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की इस बैठक में महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले पर भी चर्चा की गई।
25 अक्टूबर को हो सकता फाइनल
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की बैठक में आज कोई अंतिम फैसला नहीं हो सकता। कांग्रेस महाराष्ट्र को लेकर 25 अक्टूबर को फिर बैठक करेगी और उस दिन सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला हो सकता है।
यूपी में कांग्रेस की स्थिति
यह भी पढ़ें |
Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा से हट सकती है GST, इनको मिलेगा फायदा
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी यूपी में चार-पांच से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ दो गाजियाबाद और खैर सीटों की पेशकश कर रही है।
बता दें कि समाजवादी यूपी की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर प्रत्याशियों का पहले की ऐलान कर चुकी है। मिल्कीपुर पर अभी चुनाव का ऐलान नहीं किया गया लेकिन यहां से भी सपा अजीत प्रसाद को टिकट देने की घोषणा कर चुकी है।