ब्रिटेन के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझौते पर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जारी है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास अलगाववादी समूह के विरोध के बाद राजनयिक विवाद के बीच उन्होंने यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 March 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

मुंबई:  केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जारी है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास अलगाववादी समूह के विरोध के बाद राजनयिक विवाद के बीच उन्होंने यह बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ बातचीत जारी है और उसमें प्रगति हो रही है। व्यापार बाकी चीजों से पूरी तरह से अलग है।

हालांकि, गोयल ने साफ किया कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान को ध्यान में रखेगा तथा घरेलू मामलों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

विदेश मंत्रालय ने लंदन में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय उच्चायोग में कुछ खालिस्तानी समर्थकों के भारतीय ध्वज को नीचे उतारने की रिपोर्ट पर हाल ही में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया। साथ ही ब्रिटिश दूतावास के पास सुरक्षा कम करने जैसे अन्य कदम उठाये।

व्यापार समझौते पर हाल के घटनाक्रम के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि बातचीत जारी है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि व्यापार समझौतों को लेकर ब्रिटेन के अलावा कनाडा और यूरोपीय देशों के साथ बातचीत जारी है। हम इजरायल से भी इस बारे में बातचीत कर रहे हैं।’’

गोयल ने कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं है। हालांकि, वहां के पूर्व प्रधानमंत्री ने 2022 में दिवाली से पहले इसे पूरा करने की आकांक्षा जतायी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘....मुक्त व्यापार समझौते को लेकर दोनों पक्ष आधिकारिक स्तर पर बातचीत कर रहे हैं।’’

गोयल ने कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कई देशों ने रुचि दिखायी है और कई देशों के साथ बातचीत तेजी से जारी है।

रुपये में व्यापार के बारे में पूछे जाने गोयल ने कहा कि यह द्विपक्षीय मामला है। इसपर भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय गौर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कई देशों ने भारत के साथ रुपये में व्यापार में में रुचि दिखाई है।

Published : 
  • 30 March 2023, 6:53 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement