बोतलबंद पानी बिसलेरी को बेचने की योजना पर बड़ा अपडेट, जानिये क्या बोले उद्योगपति रमेश चौहान

डीएन ब्यूरो

जाने-माने उद्योगपति रमेश चौहान ने कहा कि उनकी बोतलबंद पानी कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की कोई योजना नहीं है और वह इसको लेकर किसी से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उद्योगपति रमेश चौहान
उद्योगपति रमेश चौहान


नयी दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति रमेश चौहान ने  कहा कि उनकी बोतलबंद पानी कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की कोई योजना नहीं है और वह इसको लेकर किसी से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के साथ सौदे को लेकर बातचीत समाप्त होने के तीन दिन बाद उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़ें | Adani Group: अडाणी समूह पर फिर विवादों में, शेयरों के दाम बढ़ाने के लिए हेराफेरी के लगे आरोप, पढ़ें ओसीसीआरपी की ये रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौहान टाटा समूह की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (टीसीपीएल) के साथ चार महीने से बातचीत कर रहे थे। लेकिन सौदा आगे नहीं बढ़ पाया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बिसलेरी बेचने की कोई योजना है, चौहान ने कहा, ‘‘हमारी ऐसा कोई योजना नहीं है।’’

यह भी पढ़ें | पंजाब एंड सिंध बैंक उतर सकता इस नये कारोबार में, जानिये पूरी योजना

हालांकि, जब उनसे उनकी बेटी जयंती चौहान के कंपनी की अगुवाई के लिये तैयार रहने के बारे में मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, 82 साल के उद्योगपति ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

इससे पहले, पिछले साल नवंबर में चौहान ने कहा था कि वह बिसलेरी कारोबार बेचने के लिये टीसीपीएल समेत कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।










संबंधित समाचार