उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा अपडेट, जहां हुआ था मर्डर का ब्लूप्रिंट तैयार, वहां की गई ये बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को उस हॉस्टल को सील कर दिया है, जहां इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने सोमवार तड़के एक हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के प्रमुख साजिशकर्ता सदाकत खान के उस हॉस्टल को भी सील कर दिया है, जहां बैठकर इस हत्याकांड की गहरी साजिश रची गई थी। 

सोमवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास के एक-एक कमरे को सील किया गया। हॉस्टल के कई कमरों में छात्र रह रहे थे, उनको निकालकर कमरे में ताला लगा दिया गया।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बीते दिनों कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी। वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है, वो गाजीपुर का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था।

दोपहर 3:00 से छात्रावास को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 4:00 बजे तक 110 कमरों में से 70 कमरे सील किए जा चुके थे। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। इससे पहले पुलिस एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।

Published : 
  • 6 March 2023, 6:53 PM IST

Advertisement
Advertisement