रेलवे की तरफ से आया बड़ा अपडेट, बिना झंझट के अब यात्रियों का खोया हुआ समान मिलेगा वापस

पश्चिम रेलवे ने लोगों की यात्रा आरामदायक बनाने के लिए एक बेहतरीन सर्विस लॉन्च की है, जिसके माध्यम से लोग खोए हुए समान को आसानी से पा सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 11:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ट्रेन में सफर करने के दौरान अक्सर लोगों के कीमती व महत्वपूर्ण समान खो जाते हैं, जिसका मिलना नामुकिन हो जाता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने लॉस्ट एंड फाउंड की वेबसाइट को ऑनलाइन जारी कर दिया है। अब यात्री अपना कोई-सा भी समान आसानी से ढूंढ सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रेलवे के एक प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रेन में जितने भी समान मिलेंगे उन सभी समानों की फोटोज अब पोर्टल में शेयर कर दी जाएगी। जिसकी मदद से आप अपना समान आसानी से पा सकते हैं। 

पश्चिम रेलवे ने पहली बार किया ये काम 
इस ऑनलाइन सर्विंस के दौरान यात्री अपना समान आसानी से पहचान सकते हैं और उन्हें हासिल कर सकते हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि रेलवे ने पहली बार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पश्चिम रेलवे की वेबसाइट में समान की डिटेल अपलोड की है, जो वेबसाइट के होम पेज के खोए/छोड़े सेक्शन पर उपलब्ध है। 

क्या है मिशन का नाम ?
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने इस कार्य का नाम 'ऑपरेशन अमानत' रखा है। इस ऑपरेशन के माध्य्म से रेलवे खोए हुए समान का पता लगता है और यह सुनिश्चित करता है कि समान के मालिक को अपना खोया समान मिल जाए। 

ऑपरेशन अमानत कैसे करेगा काम ? 
इस ऑपरेशन को लेकर प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के जरिए आरपीएफ जरूरतमंद यात्रियों की मदद करके उनके खोए हुए समान को ढूंढेगी और उन्हें वापस करेगी। अभी तक आरपीएफ ने छूटे हुए मोबाइन फोन, लैपटॉप, नकदी, आभूषण और अन्य कीमती समान बरामद कर यात्रियों को वापस किया है।