|Video| Noida Engineer Death: युवराज की मौत या मर्डर…असली कातिल कौन? खुला नाला, गायब बैरिकेडिंग और देर से रेस्क्यू
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी निवासी युवराज की जिस गड्ढे में कार सहित डूबने से मौत हुई, वहां चौथे दिन भी मीडिया और स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। आज एनडीआरएफ की कई टीमें नाव की मदद से गाड़ी की तलाश में जुटी हुई हैं। देखिये कौन है इंजीनियर की मौत का असली जिम्मेदार।