Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, झारखंड में डिरेल होने से बची नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दरअसल क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी, लेकिन ट्रेन के चालक द्वारा समय पर ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बोकारो में रेल क्रॉसिंग पर टला बड़ा हादसा
बोकारो में रेल क्रॉसिंग पर टला बड़ा हादसा


रांची: झारखंड के बोकारो में मंगलवार की शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दरअसल क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी, लेकिन ट्रेन के चालक द्वारा समय पर ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Tragedy: ओडिशा रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू, आखिर कैसे हुआ भीषण हादसा? जानिये ये अपडेट

हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ और ट्रैक्टर रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंस गया।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा, ‘‘ बोकारो जिले के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर रेलवे फाटक से टकरा गया। हालांकि, ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाया और ट्रेन रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ’’

यह भी पढ़ें | Bihar Train Accident: बिहार रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले गये, देखिये पूरी सूची










संबंधित समाचार