एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग के केस का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस मामला दर्ज हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एल्विश यादव पर पुलिस का बड़ा एक्शन
एल्विश यादव पर पुलिस का बड़ा एक्शन


लखनऊ: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ईडी ने एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में शिकंजा कसा है और अब यूट्यूबर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही ईडी हेडक्वार्टर की ओर से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल ऑफिस की टीम इस मामले का जांच में जुट गया है। 

पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव को जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। इसके अलावा एल्विश के पास लग्जरी कारों के काफिले पर भी पूछताछ होगी। मनी लांड्रिंग केस के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

यूट्यूबर के खिलाफ ED ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी और रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले की जांच होगी। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर है। 










संबंधित समाचार