Plane Crash in Nepal: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, नदी में गिरा 72 यात्रियों से भरा प्लेन, अब तक 36 शव बरामद

नेपाल से एक बड़े विमान हादसे की खबर है। नेपाल के पोखरा में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 72 लोग सवार थे। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2023, 12:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़े विमान हादसे की खबर है। नेपाल के पोखरा में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में 72 यात्री सवार थे। इस फ्लाइट में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे। अब तक 36 शवों को बरामद किया जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे को लेकर नेपाल सरकार ने आपतकालीन बैठक बुलाई है। नेपाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इसी दौरान यात्री विमान क्रैश हो गया। क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी।

नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।

इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। हादसा पोखरा के पास हुआ है।