बड़ी खबर: यूपी एसटीएफ ने पांच करोड़ के गांजे के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

डीएन ब्यूरो

यूपी के पूर्वांचल मे काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी यूपी एसटीएफ को मिल रही थी।जिसको लेकर एसटीएफ ने अपने मुखबिर गैंग को एक्टिव रह कर जानकारी जुटाने के निर्देश दिये थे।उसी जानकारी पर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली। एसटीएफ ने चन्दौली के अलीनगर थानाक्षेत्र से झारखंड निवासी एक अन्तर्राज्जीय तस्कर सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 21 कुन्तल से अधिक गांजा बरामद किया गया है।

शातिर अपराधी
शातिर अपराधी


लखनऊ: नशीले पदार्थों की तस्करी चलने वाले गिरोह के अहम सदस्य को 5 करोड़ रुपए के गांजे के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।इसका नशीले पदार्थों की तस्करी का कारोबार देश के बिहार,पं बंगाल,आन्ध्र प्रदेश और यूपी के पूर्वांचल तक मे फैला हुआ था। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देश पर कारवाई करते हुये एसटीएफ ने बड़ी सफलता पाई है। तफ्तीश के दौरान एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को जानकारी मिली की एक कंटेनर बिहार से जीटी रोड़ के रास्ते लाया जा रहा है। इस पर कारवाई करते हुये नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ एसटीएफ ने चंदौली के अलीनगर स्थित चकिया मोड़ के पास से कंटेनर को अपने कब्ज़े मे ले लिया।

यह भी पढ़ेंः सालों से फरार, इनाम घोषित हिस्ट्रीशीटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

पूछताछ मे तस्कर सुबोध यादव ने बताया की गांजे की खेप प्रयागराज पंहुचाई जानी थी। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ लखनऊ मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एनडीपीएस समेत दूसरी धाराओं मे कारवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार