बड़ी खबर: महिलाओं के ईंट-पत्थर की पिटाई से बचकर भागे निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार का काला कारनामा, पत्रकार को फोन कर धमकाया

शिवेंद्र चतुर्वेदी

सोमवार को महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र का मोजरी गांव निचलौल के एसडीएम प्रमोद कुमार के मनमानेपन और एकतरफा कार्यवाही का गवाह बना। कुछ छुटभैये नेताओं के दबाव में आकर एक महिला के मकान को जबरन बुलडोजर से गिरवाने के बाद बौखलायी जनता ने एसडीएम की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। जब इसकी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से चलने वाले अंग्रेजी व हिंदी भाषा के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ पर चली तो प्रमोद बौखला गये। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

निचलौल के विवादित एसडीएम प्रमोद कुमार (फाइल फोटो)
निचलौल के विवादित एसडीएम प्रमोद कुमार (फाइल फोटो)


महराजगंज: नियम-कानून की आड़ में किस तरह अफसर काम कर रहे हैं, इसकी ज्वलंत बानगी महराजगंज जिले में देखने को मिली है। 

गांव वालों का आरोप है कि कोठीभार थाने के मोजरी गांव में खलिहान की जमीन पर करीब बीस लोगों का कब्जा है लेकिन एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार ने एक महिला को टारगेट कर उसका मकान बुलडोजरों से ध्वस्त करा दिया।

WhatsApp ग्रुप में SDM ने लिखा “ये क्या है”

पीड़िता का आरोप है कि महिला का परिवार उस जमीन पर सत्तर साल से काबिज है, मकान जर्जर हो चुका था इसलिए नया बनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: क्या है मोजरी गांव में मकान गिराये जाने के पीछे की हकीकत? क्या SDM ने मारी महिलाओं को लात?

इसी बीच गांव में पंचायती चुनाव हुआ, महिला ने सत्तारुढ़ छुटभैये नेताओं को वोट नहीं दिया फिर साजिश बुनी गयी और कोर्ट-कचहरी के आदेशों की आड़ में महिला का मकान जबरन बुलडोजरों से जमींदोज कर दिया गया।

मकान गिराने के बाद जब एसडीएम अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ वापस लौटने को थे तभी गुस्सायी महिलाओं ने उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया, किसी तरह एसडीएम ग्रामीणों के गुस्से व पिटाई से बचकर भागे।

आरोप है कि अपनी मनमानी और एकतरफा कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने पीड़ितों की कोई बात नहीं सुनी।

हैरानी की बात यह है कि इस विवादित एसडीएम ने सिविल सेवा नियमावली का घनघोर उल्लघंन करते हुए और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर महिलाओं को अपनी लातों से पीटा। महिलाओं का आरोप है कि अपनी मनमानी पर उतारु एसडीएम ने महिलाओं को धमकी दी कि वे गोली चलवा देंगे। (देखें वीडियो)

विवादित एसडीएम प्रमोद का धमकी भरा काल

जब एसडीएम के बयान के साथ मकान जबरन गिराये जाने की खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से चलने वाले अंग्रेजी व हिंदी भाषा के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ पर चली तो प्रमोद बौखला गये। 

यह भी पढ़िये: महराजगंज में अवैध निर्माण गिरवाने गए SDM को उग्र ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर लेकर खदेड़ा, ऐसे बची जान, जानिये पूरा मामला 

उन्होंने आव देखा न ताव डाइनामाइट न्यूज़ के नौतनवा के पत्रकार इमरान खान को उनके मोबाइल नंबर 9651340789 पर अपने मोबाइल नंबर 7518102040 से दो बार 3.22 बजे और 3.24 बजे फोन किया और किसी असभ्य की तरफ धमकाते हुए बोला कि इमरान तुमने ये खबर कैसे लिखी, तो हमारे संवाददाता ने जवाब दिया कि ये खबर सिसवा हेड से लिखी गयी है यदि आपको कोई आपत्ति हो तो आप हमारे जिला प्रभारी महोदय से बात कर सकते हैं। इस पर जिले के सर्वाधिक विवादित एसडीएम प्रमोद ने दोबारा हमारे संवाददाता को धमकाते हुए कहा कि तुम अपने सभी पत्रकारों का नाम बताओ, मैं तुम सबको तलब करुंगा और फर्जी मुकदमे में फंसाऊंगा। देखूंगा कैसे मेरे खिलाफ तुम लोग खबर लिखते हो?

यह भी पढ़ें: महराजगंज में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दबंग ने किया रेप, जानिये इंसाफ के नाम पर पंचायत ने कैसे लगाई लड़की के आबरु की कीमत

मजे की बात यह भी है कि प्रमोद खुद “आदर्श मीडिया ग्रुप निचलौल” नाम का मीडिया ग्रुप WhatsApp पर चलाते हैं, जिसके Admin वे खुद हैं, जैसे ही इस ग्रुप में हमारे संवाददाता ने खबर को इस ग्रुप में पोस्ट किया, सबसे पहले एसडीएम ने उस पर कमेंट किया “ये क्या है” फिर अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए हमारे संवाददाता को अपने बनाये ग्रुप से इस अंदाज में रिमुव कर दिया जैसे डाइनामाइट न्यूज़ के जांबाज खोजी रिपोर्टर इस विवादित एसडीएम के भरोसे अपनी रिपोर्टिंग करते हों।










संबंधित समाचार