यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पथराव, आधा दर्जन लोग घायल

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के बीच अमरोहा से जबरदस्त बवाल की खबर है। यहां फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2023, 1:32 PM IST
google-preferred

अमरोहा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जारी प्रथम चरण के मतदान के बीच अमरोहा से जबरदस्त बवाल की खबर है। यहां फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पत्थरबाजी की घटना हुई है। कुछ उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबरें हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल बताये जा रहे हैं।

पथराव की यह घटना जनपद के थाना गजरौला कस्बे की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पोलिंग पार्टियों की बसें और पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ मतदाताओं पर लाठीचार्ज भी की गई। पथराव की घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि डाइनामाइट न्यूज़ इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Published : 
  • 4 May 2023, 1:32 PM IST

Related News

No related posts found.