यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पथराव, आधा दर्जन लोग घायल
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के बीच अमरोहा से जबरदस्त बवाल की खबर है। यहां फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट
अमरोहा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जारी प्रथम चरण के मतदान के बीच अमरोहा से जबरदस्त बवाल की खबर है। यहां फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पत्थरबाजी की घटना हुई है। कुछ उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबरें हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल बताये जा रहे हैं।
यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल, थाना गजरौला कस्बे का मामला, एक्शन में जुटी पुलिस#UPPolice #Amroha #VotingMatters pic.twitter.com/wUyIuO5Zs5
यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 4, 2023
पथराव की यह घटना जनपद के थाना गजरौला कस्बे की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पोलिंग पार्टियों की बसें और पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ मतदाताओं पर लाठीचार्ज भी की गई। पथराव की घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि डाइनामाइट न्यूज़ इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव में फर्जी मतदान, सहारनपुर से 6 महिलाओं समेत 9 और उन्नाव से 3 हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट