UP Police Recruitment: पढ़िये, यूपी दारोगा भर्ती परीक्षा से जुड़ी यह बड़ी खबर, जानिये कब होंगे एग्जाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जल्द ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

जानें कब होंगी दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा (फाइल फोटो)
जानें कब होंगी दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा (फाइल फोटो)


लखनऊः जो लोग यूपी दारोगा लिखित परीक्षा भर्ती की राह देख रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही इस परीक्षा के लिए प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-2021 शुरू हो जाएगी। ये भर्ता परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद जून के महीने में दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

बता दें की इस बार कुल 9534 उपनिरीक्षक व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। इस बार किसी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा और सारी व्यवस्था को सही तरीके से किया जाएगा। होली के बाद भर्ती बोर्ड के अधिकारी परीक्षा संचालित कराने वाली संस्था के साथ अहम बैठक भी करेंगे। पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक, गोपनीय और लेखा) के कुल 1277 पदों पर भर्ती-2020 की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी एक से 31 मई के मध्य आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 










संबंधित समाचार