सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की रिट, शकुंतला देवी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

डीएन संवाददाता

सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को सुनवाई के योग्य पाया है और रिट को स्वीकार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उच्चतम न्यायालय  (फाइल फोटो)
उच्चतम न्यायालय (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को सुनवाई के योग्य पाया है और रिट को स्वीकार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के सुप्रीम कोर्ट संवाददाता के मुताबिक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी महराजगंज, अधिशासी अधिकारी सिसवा नगर पालिका को नोटिस जारी किया है। इनको चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला देवी की किस्मत का फैसला सुप्रीम कोर्ट में

यह मामला जस्टिस अनिरुद्ध बोष और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच के समक्ष शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध था।

यह खबर सबसे पहले आप देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: महराजगंज जिले की सबसे बड़ी खबर: जिलाधिकारी ने की सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष को बर्खास्त करने की सिफारिश

 

मामले में याचिकाकर्ता रोशन मद्धेशिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार, विवेक सिंह (AOR), अंतरिक्ष सिंह, राहुल आर्या ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अब इस मामले में चुनाव आय़ोग के जवाब दाखिल हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट अपना निर्णय सुनायेगा। 

गौरतलब है कि जिलाधिकारी महराजगंज ने अनियमितता से जुड़ी एक जांच के बाद सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला देवी को बर्खास्त किये जाने की संस्तुति शासन को कर रखी है। इसके अलावा विपक्षियों ने उनको सुप्रीम कोर्ट में घेर रखा है। इस तरह वे दो-दो मोर्चे पर बुरी तरह घिर गयी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कई लोगों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल की है। सभी रिट एक में जोड़ दी गयी है। इस रिट में हाईकोर्ट द्वारा आगामी पांच वर्षों तक चुनाव न कराये जाने के फैसले को चुनौती दी गयी है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल पूरा होने तक चुनाव कराने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में SLP स्वीकार करने के बाद अब शकुंतला देवी मुसीबत बढ़ गयी है। 

कुल तीन रिट हुईं दाखिल, तीनों को जोड़ा गया एक में
डाइनामाइट न्यूज़ के सुप्रीम कोर्ट संवाददाता के मुताबिक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कुल तीन याचिकायें दाखिल हुईं और तीनों को एक में क्लब कर सुनवाई हुई। इनमें पहली रिट W.P.(C) No. 618/2022 सुप्रिया कुमारी, दूसरी रिट W.P.(C) No. 625/2022 अपर्णा सिंह और तीसरी रिट SLP(C) No. 20101/2022 रोशन कुमार मद्धेशिया ने दाखिल की। 

इस मामले में कोर्ट में चेयरमैन शकुंतला देवी की तरफ से उनके अधिवक्ता भी हाजिर हुए। सुनवाई के बाद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से सुप्रीम कोर्ट में बातचीत के दौरान याचिकाकर्ता रोशन कुमार मद्धेशिया ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सिसवा की जनता की अंत में जीत होगी। 










संबंधित समाचार