

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर है। बाजार में कोरोना का सबसे सस्ता रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। पढ़ें पूरी खबर..
गोरखपुरः जहां एक तरफ कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं इस बीच एक अच्छी खबर आई है। जिसके कारण लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का कहर, 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मरीजों की संख्या एक लाख के पार
बाजार में कोरोना का सबसे सस्ता रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंच गया। इसकी कीमत लोगों के लिए राहत देने वाली है। जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने मात्र 2800 रुपये में इसे उतारा है। इससे पहले बाजार में 4 हजार और 5 हजार के इंजेक्शन मौजूद थें, जो लोगों को काफी महंगे पड़ रहे थे।
बुधवार को जायडस कैडिला के 600 वायल इंजेक्शन पहुंचे हैं। ये इंजेक्शन सिर्फ डॉक्टर की पर्ची पर ही उपलब्ध होगी। इस इंजेक्शन को लेने के लिए मरीज को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। इन इंजेक्शन को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की कॉपी, कोविड 19 रिपोर्ट की कॉपी और आधार कार्ड की जरूरत होगी।