यूपी में शिक्षकों के विरोध के बाद सरकार ने पलटा फैसला, डिजिटल अटेंडेंस पर रोक, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों कि डिजिटल अटेंडेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने इस मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 2:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस के लेकर शिक्षकों की नाराजगी के बीच यूपी की योगी सरकार ने इस मामले पर मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। यूपी में शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे थे। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहा था।

यूपी शिक्षक संघ ने मंगलवार को मुख्य सचिव से मुलाकात की, जिसके बाद सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस के फैसले को फिलहाल वापस ले लिया है।

यूपी सरकार ने राज्य के शिक्षको के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। यह रोक फिलहाल दो माह के लिये लगाई गई है। सरकार इस बारे में दो माह बाद फिर कोई नया फैसला करेगी।

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर श‍िक्षक संघ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा है कि एक कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिक्षा में ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए। फिलहाल दो माह के लिए इसे होल्ड पर कर दिया गया है। कमेटी इस मामले की समक्षा करेगी और फिर कोई नया फैसला लिया जायेगा।

Published : 

No related posts found.