महराजगंज की बड़ी खबर: पोखरे की खुदाई के दौरान मिला हैंड ग्रेनेड, जांच में जुटा प्रशासन

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज में शुक्रवार को पोखरे की खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड पाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खुदाई के दौरान मिला हैंड ग्रेनेड
खुदाई के दौरान मिला हैंड ग्रेनेड


महराजगंज: जनपद में मनरेगा के तहत गांव के पोखरे में खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फ़ैल गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा थाने के गोपालपुर शाह गांव प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक पोखरे में मनरेगा द्वारा  कार्य कराए जा रहे थे। इसी दौरान खुदाई में हैंड ग्रेनेड पाया गया है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर फरेंदा पुलिस ने पहुंच कर हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि हैंड ग्रेनेड काफी पुराना और डिफ्यूज है। उसको कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार