बड़ी खबर: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से लाइन मैन की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाये बिजली विभाग पर गंभीर आरोप

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



बृजमनगंज (महराजगंज) बृजमनगंज फीडर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का नाम त्रिभुवन मौर्या उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़डार टोला परसपुर के निवासी था। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का बड़ा आरोप  लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुबौलिया गांव के समीप फाल्ट ठीक करते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें लाइनमैन त्रिभुवन अपने सहयोगियों के साथ दुबौलिया गांव के पास पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। तभी अचानक पोल में विद्युत सप्लाई आ गई जिसके संपर्क में आने से उक्त विद्युत कर्मी पोल पर ही बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि जब फाल्ट ठीक करते समय लाईट की सप्लाई बाधित रहती है तो पोल में लाइट कहां से आ गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

घटनास्थल पर तहसीलदार फरेंदा हल्का लेखपाल और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और वर्तमान विधायक और गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी चौधरी पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए पुरे मामले की जांच कराने की बात कही।

इस दौरान सपा नेता अमित चौबे, राहुल शर्मा, कैलाश यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी, अखिलेंद्र यादव, गुलाब चौरसिया,राम ललित मौर्या, डॉ अजय चौधरी सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे। इस घटना से क्षेत्र समेत गांव में मातम छा गया है परिजनों की चीख पुकार सुनकर लोग सदमे में हैं। उच्चाधिकारियों के सरकारी मदद के आश्वासन पर परिजनों ने शव का पीएम करवाने को सहमत हुए।
मौके पर थानाध्यक्ष ने मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कस्टडी में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।










संबंधित समाचार