बारांबंकी से बड़ी खबर, इन पीड़ितों को मिलेगी आवास में प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2025, 5:15 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला से पहले समिति के सभापति और एमएलसी अवनीश कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सभापति ने कार्यशाला में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा पीड़ितों के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। अग्निकांड में घर जलने की स्थिति में पीड़ित का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यशाला में समिति के सदस्य और एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने कहा कि आपदाएं बिना सूचना के आती हैं। लेकिन जागरूकता से इनसे बचा जा सकता है। एमएलसी उमेश द्विवेदी ने बाराबंकी में बाढ़ को एक बड़ी समस्या बताया। सभापति अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में जनता योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती थी। इसलिए इस तरह की कार्यशाला जरूरी है। गांव स्तर तक लोगों को जागरूक करना है। इससे अग्निकांड, बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव किया जा सकेगा।

आपदा आने पर तुरंत रेस्क्यू कर जान-माल की रक्षा की जा सकेगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को आपदाओं से बचाव के उपाय बताए। कार्यशाला मेयो मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। इससे पहले जनप्रतिनिधियों ने लोक सभागार में अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।

Published : 
  • 22 March 2025, 5:15 PM IST