कारोबरियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज वापस लेगा इस शुल्क में हुई बढ़ोतरी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक अप्रैल से नकद इक्विटी और वायदा एवं विकल्प खंड में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक अप्रैल से नकद इक्विटी और वायदा एवं विकल्प खंड में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें |
स्पाइसजेट ने एनएसई पर शेयर सूचीबद्ध करने की घोषणा की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अतिरिक्त शुल्क एक जनवरी, 2021 को प्रभावी हुआ था। उस समय बाजार की कुछ अनिवार्यताओं को देखते हुए एनएसई इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड ट्रस्ट (एनएसई आईपीएफटी) कॉर्पस को आंशिक रूप से बढ़ाने के लिए लगाया गया था।
यह भी पढ़ें |
एनएसई ने निवेशकों को 'डब्बा ट्रेडिंग' चलाने वाली इकाइयों को लेकर किया आगाह
एनएसई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया।