दिल्ली स्टेट यूनिवर्सिटीज के छात्रों के लिए बड़ी खबर, मनीष सिसोदिया ने कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने एजुकेशन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। साथ ही छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर भी दी है। पढ़ें पूरी खबर..

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया


नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए शनिवार को बड़ा फैसला करते हुए उसके अधीन किसी राज्य विश्वविद्यालय में फिलहाल वार्षिक परीक्षा समेत सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ये ऐसा समय है जब परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता। वहीं छात्रों को डिग्री देना भी जरूरी है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिनके पास शिक्षा मंत्रालय का प्रभार है, ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छात्रों को डिग्री विश्वविद्यालय के तय मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर दी जाएगी। सरकार के फैसले से इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय,दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और अन्य संस्थानों में परीक्षाएं नहीं होंगी पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से जुड़े दिल्ली सरकार के कॉलेजों के बारे में निर्णय केंद्र सरकार को करना होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा, "दिल्ली राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय है, उनकी आगामी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। "उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर उसके सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का निवेदन किया है।"










संबंधित समाचार