CBSE Board अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, CBSE ने की जारी गाइडलाइंस

15 फरवरी से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं। इसी बीच बोर्ड की ओर गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए अधिक डिटेल्स।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 15 फरवरी से दिल्ली में बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। छात्रों ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अलावा CBSE Board बोर्ड ने भी तैयारी क ली है। इस बीच बोर्ड की ओर से जारी किए गए इन दिशा-निर्देशों में स्कूलों और स्टूडेंट्स दोनों को ही इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। 

CBSE Board ने दिए दिशा निर्देश

नोटिस के अनुसार, स्कूलों से कहा गया है कि यूएफएम के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। साथ ही, स्टूडेंट्स और अभिभावकों को परीक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दें। उन्हें समझाएं कि अफवाहों पर विश्वास न करें। न ही अफवाह फैलाने वालों के साथ शामिल हों। साथ ही स्टूडेंट्स को इस बारे में भी याद दिलाएं कि, वे परीक्षा केंद्र में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न लेकर जाएं। वहीं CBSE Board ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएंगे

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नॉट अलाउड

स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने परीक्षाओं में बैन और परमिट चीजों की डिटेल्स देने के साथ-साथ कहा है कि, अगर बोर्ड को किसी छात्र के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी कोई प्रतिबंधित वस्तु मिलती हैं या अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा के बारे में अफवाह फैलाता है तो उसकी करेंट और अगले वर्ष की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

Exam Hall में सिर्फ ले जा सकते हैं ये चीजें

प्रवेश पत्र और स्कूल पहचान पत्र, प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और वैलिड ID प्रूफ, स्टेशनरी आइटम्स, जैसे- ट्रांसपेरेंट पाउच, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इन्क /बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र। इसके अलावा एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा ही एग्जाम हॉल में ले जा सकते हैं।