बड़ी खबर: यूपी में आम चुनाव से पहले बड़ी वारदात, जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

लोक सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। जौनपुर में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 11:07 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले बदमाशों ने गुरुवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता प्रमोद यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अज्ञात बदमाशों के हमले का शिकार हुए प्रमोद यादव को भाजपा ने 2012 में प्रत्याशी बनाया था।

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी पति का रेलवे लाइन पर मिला शव, जानिए पूरा मामला

प्रमोद यादव ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के मामले में कल ही अदालत ने सात साल की सजा सुनाई। 

प्रमोद यादव को जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी। उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।