बड़ी ख़बर: अखिलेश यादव लखनऊ में विधानसभा गेट के बाहर बैठे धरने पर
यूपी के उन्नाव रेप कांड और पीड़िता को जलाये जाने की घटना के विरोध मे पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के इस्तीफा देने की माँग की। पूरी ख़बर:
लखनऊ: उन्नाव रेप कांड में कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद सपा योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। यूपी की ख़राब कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव हमलावर हो गये हैं और उन्होंने सीएम के इस्तीफे की मांग कर डाली।
Akhilesh Yadav,SP on Unnao rape case: This is an extremely condemnable incident. This is a black day. It is not the first such incident under this BJP Govt. CM had said in this very assembly, 'apradhiyon ko thok diya jayega', they could not save the life of a daughter. pic.twitter.com/r1mFx5OjrE
यह भी पढ़ें | लखनऊ: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने भाजपा सरकार को घेरा
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
अखिलेश यादव ने कहा कि आज बेटियां यूपी में सुरक्षित नही हैं और सरकार के लोग आफिसों मे बैठकर योजना बना रहे हैं।
उन्होंने उन्नाव की पीड़िता के परिजनों से मिलने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: विधानभवन के सामने बच्चों के साथ किया आत्मदाह का प्रयास