बड़ी ख़बर: अखिलेश यादव लखनऊ में विधानसभा गेट के बाहर बैठे धरने पर

यूपी के उन्नाव रेप कांड और पीड़िता को जलाये जाने की घटना के विरोध मे पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के इस्तीफा देने की माँग की। पूरी ख़बर:

Updated : 7 December 2019, 12:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उन्नाव रेप कांड में कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद सपा योगी सरकार पर हमलावर हो गई है। यूपी की ख़राब कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव हमलावर हो गये हैं और उन्होंने सीएम के इस्तीफे की मांग कर डाली।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज बेटियां यूपी में सुरक्षित नही हैं और सरकार के लोग आफिसों मे बैठकर योजना बना रहे हैं।

उन्होंने उन्नाव की पीड़िता के परिजनों से मिलने की भी बात कही।