इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फ़ैसला: वकीलों से विवाद पड़ा महँगा, कानपुर के जिला जज संदीप जैन हटाये गये, लखनऊ में ट्रेनिंग सेंटर से अटैच

डीएन संवाददाता

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कानपुर के जिला जज संदीप जैन को हटा दिया है। उन्हें लखनऊ में ट्रेनिंग सेंटर से अटैच किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

कानपुर के जिला जज संदीप जैन हटाये गये
कानपुर के जिला जज संदीप जैन हटाये गये


लखनऊ: कानपुर के जिला जज संदीप जैन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। जज संदीप जैन को कानपुर से हटा दिया गया है और लखनऊ जुडिशरी इंस्टिट्यूट में स्थानांतरित किया गया है। दरअसल, राज्य के वकीलों में पिछले कुछ दिनों से जज संदीप जैन को लेकर काफी गुस्सा था और वकील मामले को लेकर हड़ताल व प्रदर्शन भी कर रहे थे। 

जिला जज संदीप जैन का तबादला लखनऊ जुडिशरी इंस्टिट्यूट किये जाने के संबंध में ज्वांट रजिस्ट्रार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कानपुर के जिला जज संदीप द्वारा वहां के बार एसोशिएसन अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ अवमानना लिए जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं में काफी रोष था और इसी बात को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे थे।  

जज संदीप जैन के तबादले के बाद राज्य के अधिवक्ताओं की हडताल अब खत्म हो सकती है। 










संबंधित समाचार