Cyclone Tauktae: अरब सागर में फंसी बड़ी नाव, नेवी का ऑपरेशन जारी, अबतक 177 को बचाया

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान ताउते ने देश के कुछ हिस्सों में अपना कहर मचाया है। मुंबई के पास इस तूफान के बीच समुद्र में एक नाव फंस गई थी, जिसमें करीब 273 लोग थे। इंडियन नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 177 लोगों को बचा लिया है और बाकी की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेवी का  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नेवी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


मुंबईः चक्रवात तूफान ताउते में मुंबई के पास इस तूफान के बीच समुद्र में एक नाव फंस गई थी, जिसमें करीब 273 लोग थे। भारतीय नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अब तक 177 लोगों की जान बचा ली है। 

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 177 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज और बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है।
 

अपने रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच नेवी ने बताया कि एक बड़ी नौका (Barge 305) जिसमें 273 लोग सवार थे, वह डूब गई जिसमें से 177 को बचा लिया गया है। इसके अलावा भी एक नाव थी जो कोलाबा से कुछ दूरी पर फंस गई थी, जिसमें 137 लोग सवार थे। जिन्हें बचाने के लिए नेवी की ओर से सपोर्ट भेजा गया था।

भारतीय नेवी के मुताबिक, इंडियन नेवल P8I सर्विलांस एयरक्राफ्ट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नेवी के हेलिकॉप्टर भी इस काम में जुटे हैं। मंगलवार को इस ऑपरेशन की गति को बढ़ाया जाएगा और सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। चक्रवात तूफान ताउते से मुकाबले के लिए भारतीय नेवी ने अपनी कई टीमों को तैनात किया हुआ है। करीब 11 डाइविंग टीम को तैयार रखा हुआ है।










संबंधित समाचार