नोएडा प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक का कार्यालय सील, पढ़िये पूरा अपडेट

दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन ने जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी सुपरटेक समूह के कार्यालय को सील कर दिया है।

Updated : 19 April 2023, 8:21 PM IST
google-preferred

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन ने जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी सुपरटेक समूह के कार्यालय को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए कहा कि जो कार्यालय सील किया गया है, वह सुपरटेक लिमिटेड का है जबकि बकाया वसूली का मामला सुपरटेक टाउनशिप से जुड़ा है।

जिला प्रशासन ने समूह के सुपरटेक टाउनशिप से बकाया वसूलने के लिए हाल ही में कार्रवाई शुरू की थी।

अतिरिक्त जिला अधिकारी (वित्त/राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “सुपरटेक का कार्यालय सील कर दिया गया है।”

अधिकारियों के अनुसार, कार्यालय को सील करने की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर दादरी के तहसीलदार की निगरानी में शुरू की गई थी।

इस बीच, सुपरटेक समूह ने जिला प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अवैध कार्रवाई से उन घर खरीदारों को भारी परेशानी हुई है, जिन्हें अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए इस कार्यालय में आने की जरूरत है।’’

Published : 
  • 19 April 2023, 8:21 PM IST

Related News

No related posts found.