

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रही अवैध मदरसों के खिलाफ मुहिम के तहत रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रही अवैध मदरसों के खिलाफ मुहिम के तहत रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सुबह से ही प्रशासनिक टीमें अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई में जुट गईं। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं मीडिया को घटनास्थल से दूर रखा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मदरसों पर कार्रवाई की गई, वे बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे थे। इनमें कई मदरसों में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी, स्वच्छता और शौचालय की सुविधा का अभाव था और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे। कुछ मदरसे मस्जिद परिसरों के भीतर ही गैरकानूनी तरीके से चल रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।
कार्यवाही की निगरानी कर रहे एडीएम विवेक राय ने बताया कि दोपहर तक 7 अवैध मदरसे सील किए जा चुके थे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम राहुल शाह, एसडीएम रेखा कोहली, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, तहसीलदार सचिन कुमार और मनीषा बिष्ट जैसे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि धामी सरकार अब तक प्रदेश में 140 से अधिक अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर चुकी है। इसके साथ ही, 560 से अधिक अवैध मजारें हटाई गई हैं और लगभग 6000 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि राज्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No related posts found.