लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस ट्रैक्टर-ट्राले में घुसी
उत्तर प्रदेश के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस आगे चल रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राले में घुस गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पढ़ें
अमरोहा: यूपी के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस ने आगे चल रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राले में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस ट्राले में जा घुसी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी कोर्ट से हिन्दू पक्ष को झटका, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की अर्जी खारिज
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज बस का बड़ा हादसा, ट्रक के साथ भयंकर भिड़ंत
घायलों के उपचार के लिये जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें |
बांदा: बस पर हाईटेंशन तार गिरने से चार की मौत, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक जिला बाराबंकी की हैदरगढ़ डिपो की रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। जिसे सरोज यादव निवासी मुहल्ला करीमनगर थाना गोसाईगंज लखनऊ चला रहे थे और अवधेश मिश्रा कंडक्टर व प्रेम राज यादव अतिरिक्त चालक बस में मौजूद थे।
इनके अलावा बस में लगभग 55 सवारियां भी बैठी थी। तड़के करीब 3:30 बजे रोडवेज बस गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के ऊपर पुल पर पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ईंटों से भरे हुए ट्राले में घुस गई।
इस हादसे में बस में सवार बाराबंकी जनपद के थाना हैदर गढ़ क्षेत्र के गांव भैरमपुर निवासी 27 वर्षीय महिला शिव प्यारी की मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति जगपाल, देवर शिवप्रसाद, देवरानी ललिता, बेटे ऋषभ के अलावा अन्य यश्लोक, निर्मला निवासी बकरगढ़, टिंकू निवासी राम कसनपुर, भजन हैदरगढ़, जिला बाराबंकी, सूरजभान व शिवकुमार निवासी पहाड़गंज रायबरेली, राममकन व प्रिंस निवासी बछरावां रायबरेली, पप्पू निवासी वालागांव अमेठी समेत 15 लोग घायल हो गए।