यूपी के सुलतानपुर में बड़ा हादसा, खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

सुलतानपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में गेहूं की मड़ाई करते समय मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गेहूं की मड़ाई करते समय मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
गेहूं की मड़ाई करते समय मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत


सुलतानपुर: सुलतानपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में गेहूं की मड़ाई करते समय मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी शिवगढ़ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुपसाड़ गांव में ब़हस्‍पतिवार रात गेंहू की मड़ाई करते समय मशीन की चपेट में आने से नीलम (40) (पत्नी राम अवध) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, यूपी पुलिस के दारोगा की मां समेत मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी प्रकार, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना डीह गांव में बृहस्‍पतिवार रात गेहूं की मड़ाई करते समय 38 वर्षीय एक महिला मशीन के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | एक बच्चा समेत ही एक ही गांव के दो लोगों की नदी में डूबने से मौत

थाना प्रभारी मोतिगरपुर राज कुमार वर्मा ने बताया कि ब़हस्‍पतिवार रात गेहूं की मड़ाई करते समय ललिता (38) पत्नी जगमोहन की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।










संबंधित समाचार